अंतर्राष्ट्रीय

घूंघट में दौड़ा रही थी बुलेट, महिला का वायरल वीडियो देख लोगों ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर दो महिलाओं का एक वीडियो इंटरनेट के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा गया है। इसमें वे पारंपरिक पोशाक में बुलेट बाइक भगाती नजर आ रही हैं। उनका स्वैग लोगों का दिल जीत रहा है! लेकिन महिलाओं ने हेलमेट नहीं पहना है, जिसकी यूजर्स आलोचना भी कर रहे हैं।

यह वीडियो 27 सेकंड का है, जिसमें हम दो महिलाएं को पारंपरिक पोशाक में घूंघट में बुलेट बाइक की सवारी करती नजर आ रही है। जी हां, एक महिला स्वैग से बुलेट भगा रही है। जबकि दूसरी महिला पिछली सीट पर आराम से बैठी है। महिलाएं राजस्थानी पोशाक में हैं। दोनों ने सिर पर घूंघट किया है। उनका ये ट्रेडिशन ड्रेस में रॉयल एनफील्ड बाइक चलाने का जज्बा देख जहां अधिकतर यूजर्स ने उनकी तारीफ की, वहीं ज्यादातर यूजर्स महिलाओं से हेलमेट पहनने की गुजारिश करते नजर आए।

यह वायरल क्लिप ट्विटर हैंडल @Gulzar_sahab से 27 नवंबर को शेयर की गई, तमाम यूजर्स ने इस पर टिप्पणी की है। एक शख्स ने लिखा- यह चित्र राजस्थान में ही संभव है, वहीं दूसरे ने लिखा- घूंघट से सिर ढकना च्वाइस है, पर देवी जी; हेलमेट भी ज़रूरी है, हेलमेट कंपल्सरी है, च्वाइस नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button