Video: चलती स्कूल बस में बेहोश हुआ ड्राइवर,7वीं के छात्र ने बस को रोककर 66 बच्चों की जान बचाई

अमेरिका में एक सात साल के बच्चे ने चलती बस को रोककर 66 बच्चों की जान बचा ली। दरअसल बस का ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए बेहोश हो गया था। जिसके बाद बच्चे ने बहादुरी दिखाते हुए बस को रोका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर अपनी सीट पर बैठकर ड्राइविंग कर रहा है। तभी अचानक ड्राइवर बेहोश हो जाता है। ऐसे में एक बच्चा तेजी से आकर बस को रोककर सबकी जान बचाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अनहोनी की आशंका से सभी बच्चे चिल्लाने लगते हैं तभी वो बच्चा, दूसरे बच्चों को शांत रहने को कहता है।
School bus driver, driving 66 children in Michigan, has medical emergency and becomes incapacitated. 13-year-old Dillon Reeves jumps to the rescue and brings the bus to a halt. (Video: WXYZ) pic.twitter.com/0WqsMHwJze
— Mike Sington (@MikeSington) April 28, 2023
बस में मौजूद सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। डिलन ड्राइवर के बेहोश होने के कुछ ही सेकेंड बाद फ्रेम में आता है और ब्रेक लगाते हुए सुरक्षित रूप से बस को रोकने के लिए स्टीयरिंग व्हील को दबा देता है। इतना ही नहीं वह अपने साथियों से मदद के लिए आपातकालीन नंबर 911 पर संपर्क करने को भी कहता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो के अपलोड होने के बाद लोग बच्चे के फैन हो गये हैं उसकी बहादुरी की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।