
आईपीएल के 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli )का जोश मैदान पर फैंस को खूब देखने को मिला। जीत के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)और लखनऊ टीम के मेंटोर गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) के बीच में काफी जोरदार तू तू मैं मैं… भी देखने को मिली। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। और फैन्स जमकर ट्रोल करते नजर आ रहे हैं।
मैच के दौरान विराट कोहली(Virat Kohli) काफी उत्साहित नजर आ रहे थे, जिसमें उन्होंने क्रुणाल पांड्या का कैच पकड़ने के बाद अपनी खुशी का इजहार भी अलग ही अंदाज में व्यक्त किया था। इसके बाद जब लखनऊ की तरफ से अमित मिश्रा बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके साथ भी विराट की कुछ बहस देखने को मिली थी।
विराट कोहली(Virat Kohli) के इस व्यवहार को देखते हुए अंपायर्स को भी बीच में आकर उन्हें शांत कराना पड़ा था। मैच खत्म होने के बाद जब दोनों ही टीम खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे, तो उसके बाद ही कोहली और गंभीर के बीच में बहस शुरू हो गई जिसमें अमित मिश्रा को आकर दोनों इसे शांत कराना पड़ा।
Watch Video