उत्तर प्रदेश

कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से उत्तर प्रदेश के संभल में 8 लोगों की मौत

कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से उत्तर प्रदेश के संभल के चंदौसी इलाके में 8 लोगों की मौत हो गई है। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि कई अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बचाव अभियान चला रही हैं। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज हादसे में 11 लोगों को बचाया गया है। डीएम ने कहा कि NDRF अपने खोजी कुत्तों की मदद से फंसे लोगों को ढूंढ रहे हैं। हमने सुबह के लिए अपने बल को बढ़ाया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि कोल्ड स्टोरेज के मालिक समेत दो नामजद लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज़ कर ली गई है। पुलिस ने चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। मलबा हटने के बाद ही कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग के गिरने का असल वजह बता पाएंगे।

 

जी मीडिया संवाददाता के अनुसार, अब तक 17 मजदूरों को निकाला गया है। अभी भी 10 से अधिक मजदूरों के दबे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें ...  उत्तर प्रदेश: गाज़ियाबाद के इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक के ऑफिस में आग लगी।

 

Source : 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button