आयुष नीट यूजी राउंड-2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी
नई दिल्ली
आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसिलिंग कमेटी ने आयुर्वेदिक, योग, यूनानी, सिध्दा और होम्योपैथिक नेशनल एलिजिबिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (आयुष नीट यूजी) 2024 के काउंसिलिंग राउंड-2 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है। अगर आप ने भी काउंसिलिंग के लिए अप्लाई किया है, तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, जिन स्टूडेंट्स को राउंड-2 सीट अलॉटमेंट किया गया है, उन्हें 27 सितंबर से तीन अक्तूबर, 2024 के बीच इंस्टीट्यूट में रिपोर्ट करना होगा।
कैंडिडेट को आयुष नीट यूजी राउंड-2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना पड़ेगा। काउंसिलिंग कमेटी ने स्टूडेंट्स को उनके द्वारा च्वाइस फिलिंग के आधार पर सीट एलोकेशन किया है। आपको बता दें कि जिन स्टूडेंट्स को राउंड-2 में काउंसलिंग में सीट मिली हैं, वे फाइनल रिजल्ट का इंतजार करें। क्योंकि प्रारंभिक रिजल्ट प्रोविजनल है, इसलिए स्टूडेंट्स का 2024 में आयुष सीट एलोकेशन पर कोई दावा नहीं है। फाइनल रिजल्ट रिलीज होने के बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तारीख डालकर लॉग इन करना होगा। चार से पांच अक्तूबर के बीच चयनित कैंडिडेट के डाटा को एडमिशन के वेरिफाई करेगी।