अपराधहरियाणा

तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी,दो सगे भाइयों की इलाज के दौरान हुई मौत

इंद्री (मैनपाल कश्यप)। इंद्री लाडवा रोड़ पर मंगलवार को एक तेज रफ्तार कार ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को वाहन सहित काबू कर मामले की जांच शुरू कर दी।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव बुढेडी निवासी पवन(52) अपने छोटे भाई जोगिंद्र(45) के साथ अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से खेत के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों भाई इंद्री लाडवा रोड़ पर पहुंचे तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटसाइकिल काफी ऊंचाई तक उड़ गई। जबकि दोनों भाई मोटरसाइकिल से उछलकर कईं फीट दूर जा गिरे ओर गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायलावस्था में दोनों भाईयों को इंद्री नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन हालत नाजुक होने के कारण उन्हें करनाल रैफर कर दिया। जहां एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान दोनों भाईयों की मौत हो गया।

यह भी पढ़ें ...  भर्तियों को कोर्ट में लटकाने के लिए जानबूझकर नियमों व प्रक्रिया में लूप होल छोड़ती है बीजेपी- हुड्डा

जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button