बीरेंद्र सिंह की BJP के नए प्रदेशाध्यक्ष को नसीहत, बोले- हरियाणा में चंद्रयान उतारना है तो JJP को फ्यूज करो

हरियाणा के जींद में शनिवार को भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी के अभिनंदन समारोह पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने मंच से नायब सैनी को नसीहत दे डाली। बीरेंद्र सिंह ने मंच से बोलते हुआ कहा कि अगर जेजेपी को साथ रखोगे तो हरियाणा में 20 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी। जिस तरह पीएम नरेंद्र मोदी ने दक्षिण ध्रुव पर चंद्रयान उतारा और उसकी सैर करवाई, इसी तरह अगर हरियाणा में चंद्रयान उतारना है तो जेजेपी को फ्यूज करना होगा। ये पार्टी का नुकसान करेंगे।
बीरेंद्र सिंह ने दुष्यंत चौटाला का नाम लिए बिना कहा कि वह राजनीतिक भ्रष्टाचारी है। उसके पल्ले न तो सामान बचा है और न ही वोट बचा है। आज भी विरोधाभास की स्थिति है। लोगों के बीच जाकर कहता है कि जेजेपी को 46 विधायक दे दो, नया मुख्यमंत्री बनाकर देंगे और वही भाजपा के नेताओं के बीच बैठकर कहते हैं कि उनके साथ समझौता जारी रखो।