अपराधहरियाणा

लॉरेंस बिश्नोई का भाई बताकर फोन पर पैसे मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

कुरूक्षेत्र (विनोद खूंगर)। लॉरेंस विश्नोई का भाई बताकर फोन पर पैसे मांगने की धमकी देने के तीन आरोपियों को कुरूक्षेत्र पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 (सी आई ए 2)की टीम ने आरोपी रामचन्द्र उर्फ पप्पु वासी हजवाना जिला कैथल, संदीप उर्फ बिल्ला व जयपाल वासीयान पाई जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

 

जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक प्रतीक कुमार ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को थाना शहर पेहवा में दी अपनी शिकायत में बलविन्द्र कुमार जांगडा वासी सीवन जिला कैथल ने बताया कि उसके पास 2 मोबाईल नम्बर वर्किंग में है। दिनांक 29 मार्च 2023 को सुबह 11 बजे एक विदेशी नम्बर से उसके फोन पर एक वाट्सअप पर कॉल आई । जब उसने फोन अटैँड किया तो फोन करने वाले ने अपने आपको लौरेंस बिश्नोई का भाई बताया और जयपाल पाई को 5 करोड रुपये देने की बात कही। उसने कहा कि उसका उससे कोई लेना देना नहीं है और ना ही उसके पास इतने पैसे है तो फोन करने वाले ने कहा कि वह आपसे सम्पर्क करेगा उसको पैसे दे देना। दोबारा कॉल करने का कहकर उसने फोन काट दिया । जिसकी शिकायत पर थाना शहर पेहवा में आईपीसी की धारा 387 के तहत मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलबीर सिहं को सौंपी गई । बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी ।

यह भी पढ़ें ...  मोहाली में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़, 2 आरोपी गिरफ्तार

 

अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने फोन पर पैसे मांगने की धमकी देने के आरोप में रामचन्द्र उर्फ पप्पु व संदीप उर्फ बिल्ला को गिरफ्तार कर लिया। मामले मे आगामी कारवाई करते हुये मामले के एक और आरोपी जयपाल को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियो से वारदात में प्रयोग 03 मोबाईल फोन बरामद किये गये।

 

Hindxpress.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button